कुत्तों की सेहत के लिए ज़हर साबित हो सकते हैं ये फूड्स 

कुत्तों की सेहत के लिए ज़हर साबित हो सकते हैं ये फूड्स 

Author : Anshika Shukla Date : 09-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

खट्टे फल

खट्टे फल जैसे चेरी, अंगूर, संतरा और नींबू का सेवन कुत्तों के लिए जानलेवा हो सकता है , इसलिए उन्हें ये खिलाने से बचें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नट्स

कुत्तों को नट्स और दालचीनी कभी नहीं खिलानी चाहिए, इसका सेवन उन्हें बीमार बना सकता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नमक 

नमक में मौजूद सोडियम आयन कुत्तों के लिए ज़हर के समान होता है। इसे खाने से उन्हें उलटी, दस्त और हाई ब्लड प्रेशर समस्याएं हो सकती हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आइस क्रीम

आइसक्रीम में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है जो कुत्तों के लिए अच्छी नहीं होती।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रॉ मीट

रॉ मीट यानी कच्चे मांस  में मौजूद एस्चेरिचिया कोली और साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया डॉगी के शरीर पर बुरा असर डालते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

चॉकलेट

कुत्तों को चॉकलेट बिल्कुल  नहीं खिलानी चाहिए , इसके सेवन से उनकी तबियत बिगड़ सकती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अंडे 

अंडे खाने से कुत्तों को त्वचा और हेल्थ खराब हो सकती है क्योंकि अंडे खाने से उनमें बायोटीन की मात्रा कम हो जाती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कैफीन

कैफीन युक्त चीज़ों में मौजूद मिथाइलक्सैन्थिन कुत्तों के लिए जानलेवा हो सकता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

2024 में वर्ल्ड की टॉप 10 फीमेल फिटनेस मॉडल्स

सफ़ेद लाइन