Author- Naaz Parveen 27/04/2024

Credit- Freepik

क्या आपने कभी पीला तरबूज चखा है?

Credit-Freepik

गर्मियों म तरबूज का क्रेज़ 

गर्मियां आते ही हमारे अंदर तरबूज खाने और उसे बाजार से खरीदने की एक्साईटमेंट बढ़ जाती है।

White Line

Credit-Freepik

तरबूज का रंग 

बचपन से ही हमने तरबूज का रंग लाल देखा और सूना है लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि यह किसी और रंग का भी हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

पीला तरबूज 

जी हां होता है, आपको यह जानकार काफी हैरानी होगी कि तरबूज का रंग केवल लाल ही नहीं पीला भी होता है।

White Line

Credit-Freepik

लाल और पीले तरबूज में अंतर 

बात की जाए लाल और पीले तरबूज के बीच अंतर की तो, आपको बता दें पीले तरबूज लाल के मुकाबले काफी अधिक मीठे और रसीले होते हैं।

White Line

Credit-Freepik

बाहर से कैसे दिखते हैं 

 पीले तरबूज लाल की तरह बाहर से हरे ही दिखते हैं लेकिन, अंदर से डार्क पीले।

White Line

Credit-Freepik

कहां मिलते हैं 

यह तरबूज मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में उगाए जा रहे हैं जिसे आप अपनी मार्किट से भी ले सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

बढ़ रही है मांग 

लाल तरबूज की तरह इन तरबूजों की मांग भी लोगों के बीच तेज़ी से बढ़ रही है।

White Line

Credit-Freepik

आप भी करें ट्राई 

अगर आप तरबूज का एक नया टेस्ट चाहते हैं तो, आपको यह पीला तरबूज जरूर ट्राई करना चाहिए।

White Line