वह अक्सर अपने हटके पहनावे से लेकर बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहती आई हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उर्फी ने कहा है, ‘क्या आप जानते हैं मैं कितनी बार फेल हुई हूं? मुझे अब इसकी गिनती भी याद नहीं है!
मुझे कभी-कभी ऐसा लगता था कि इन झंझटों से बचने का एक ही तरीका है, अपने जीवन को ही खत्म कर दो.
उर्फी कहती हैं, ‘मेरी लाइफ सच में बर्बाद हो चुकी थी. फेल हो चुका करियर, फेल हो चुकी रिलेशनशिप और खाली जेब
मुझे ऐसा फील करवाती थी जैसे मैं एक लूजर हूं और मुझे जीने का कोई हक नहीं है.’
आपको बता दें कि उर्फी जावेद के बारे में कहा जाता है कि वे घर से भागकर ग्लैमर की दुनिया में आई थीं।