सूर्य का मेष व 06:15 am के बाद चन्द्रमा का तृतीय गोचर आज आपको शिक्षा सम्बन्धित प्रत्येक कार्यों में सफलता देगा। आर्थिक सुख में वृद्धि होगी। मैनेजमेंट व आईटी फील्ड के छात्रों को जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। पीला व लाल रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ करें।