Horoscope Today 30 June 2022: आज का राशिफल

किसी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। जो पहले से व्‍यापार चल रहा है उसकी स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी चलती रहेगी

वा‍णी अनियंत्रित न होने पाए। पूंजी निवेश अभी न करें। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी चलेगी।

स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी दूरी वाली है लेकिन बढ़िया है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा।

स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ा मध्‍यम अनुभव करेंगे। प्रेम और संतान की स्थिति भी अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार भी आपका मध्‍यम कहा जाएगा। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है।

आर्थिक मामले सुलझेंगे। अजीब समाचार की प्राप्ति होगी प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

कोर्ट-कचहरी संभल कर जाएं, हो सके तो टालें। राजनीतिक स्थिति अच्‍छी नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम कहा जाएगा।

यात्रा में कष्‍ट हो सकता है। भाग्‍यवश कोई काम नहीं बनेगा। कर्म करते रहें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है।

अभी भी जोखिम बना हुआ है। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें।

व्‍यापार में संभल कर रहें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। थोड़ा मध्‍यम समय दिख रहा है। बचकर पार करें।

शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। ननिहाल पक्ष से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार ठीक चलेगा।

बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ रहेगा।

भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी रोक कर रखें। घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ है।

Horoscope Today 30 June 2022 आज का राशिफल: इस राशि के जातक व्यवसाय में सफलता से प्रसन्न रहेंगे, जानिये आपके सितारे क्या कहते हैं