कैसे दूध और लिट्टी-चोखा बेचने वाला शख्स बना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार

खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का है कामयाब नाम

अब एक फिल्म के लिए लेते है 50 लाख रुपये

कभी बिहार के छपरा में बेचते थे दूध

दिल्ली में खोली थी लिट्टी-चोखा की दुकान

सिंगर बनने के लिए छोड़ी बीएसएफ की नौकरी

घर की स्थिति सुधारने के लिए साड़ी पहन बारात में नाचते थे खेसारी

साड़ी पहन नाचने के बाद लोगों ने कहा था-नामर्द

अपनी पहली एल्बम में भी साड़ी पहन महिला बने थे खेसारी

पहली फिल्म साजन चले ससुराल' से बटोरी थी सुर्खियां

11 हजार रुपये में की थी पहली फिल्म

भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला से' हुई थी सुपरहिट

बेटी कीर्ति को मानते हैं अपने लिए लकी

बिग बॉस 13 में भी आए थे नजर