सफ़ेद कपड़ों से इस तरह हटाएँ गुटखे पान के दाग 

Author : Anshika Shukla Date : 09-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

दही 

दही शर्ट पर लगे किसी भी तरह के ज़िद्दी दागों को हटाने के लिए सबसे असरदार उपाए है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नीम्बू 

कपड़ों पर से किसी भी तरह का दाग हटाने का सबसे सरल तरीका है निम्बू का इस्तेमाल करना।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

कपड़े में लगे पान-गुटखा आदि के दाग को हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक बेस्ट उपाय है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रबिंग अल्कोहल

गुनगुने पानी में रबिंग अल्कोहल मिलाकर आप शर्ट से ज़िद्दी पान गुटखे के दागों को हटा सकते है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कॉर्नस्टार्च

कॉर्नस्टार्च  और डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर लगाने से आप आसानी से पान गुटखे के दागों को हटा सकते है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ग्लिसरीन

पानी में ग्लिसरीन को मिलाकर आप शर्ट से पान के दाग आसानी से साफ़ कर सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अमोनिया

आप अमोनिया के इस्तेमाल से शर्ट पर लगे पान गुटखे के दागों को आसानी से हटा सकते है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सिरका

पानी में सिरका मिलाकर कपड़े धोने से जिद्दी से जिद्दी दाग को साफ़ किया जा सकता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

एडल्ट वेब सीरीज की 10 सबसे बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस

सफ़ेद लाइन