50 के बाद त्वचा का ऐसे रखें ख्याल

Author : Anshika Shukla Date : 28-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

खीरे का मास्क

खीरा, दही और शहद को मिक्स करके मास्क बनाकर अपने चेहरे लगाएं। खीरे की एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज स्किन का ख्याल रखेंगी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अवाकाडो मास्क

अवाकाडो को ओलिव ऑयल में मिक्स करके मास्क की तरह लगाएं।  इससे आपकी स्किन की सेहत बनी रहेगी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मॉइस्चराइज

बढ़ती उम्र के साथ स्किन का ख्याल रखना भी बहुत ज़रूरी है।  अपनी स्किन मॉइस्चराइज रखके उसका ख्याल रखें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

विटामिन सी फेस सीरम

अलोएवेरा जेल में विटामिन सी फेस सीरम मिलाकर लगाएं।  ये आपकी स्किन में रिंकल्स को कम करने में मदद करेगा।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

फेस योग

स्किन को हेल्थी और बूढ़ा होने से बचाने के लिए आपको नियमित फेस योग करना चाहिए।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हाइड्रेट 

पानी सिर्फ शरीर ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत ज़रूरी है।  अपनी स्किन की सेहत के लिए 8 से 10 ग्लास पानी ज़रूर पिएं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अच्छी नींद

त्वचा की सेहत के लिए अच्छी नींद लेना बहुत ज़रूरी है।  अच्छी नीदं से सिर्फ आपका दिन ही नहीं बल्कि स्किन भी अच्छी बनी रहती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

स्ट्रेस मैनेजमेंट

अगर आप किसी तनाव में है तो वह आपकी चेहरे पर साफ़ झलकता है और आपकी स्किन को बूढ़ा बनाता है।  इसलिए अपनी स्किन को हेल्थी रखने के लिए तनाव को कम करें और मैडिटेशन, योग करें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

क्या चाय पीने से रंग हो जाता है काला? जानें सच्चाई

सफ़ेद लाइन