अगर टैक्सेबल सैलरी से ज्यादा कट गया है TDS,  तो जानिए फंड वापस के लिए कैसे करें क्लेम

PICTURE CREDIT - GOOGLE

अगर आपकी टैक्सेबल सैलरी से ज्यादा TDS काट लिया गया है तो आप ITR फाइल करके रिफंड ले सकते हैं। आमतौर पर रिफंड आने में 3 से 6 महीने लग सकते हैं। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

अगर आपकी सैलरी में से टीडीएस ज्यादा कट गया है तो इसे दो तरीकों से वापस लाया जा सकता है। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

पहला आप अपने ITR में इस चीज का जिक्र कर सकते हैं कि आपकी सैलरी से TDS ज्यादा कट गया है।  

PICTURE CREDIT - GOOGLE

इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसे चेक करके आपकी अतिरिक्त जमा राशी को वपस कर देगा। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

वहीं दूसरा तरीका यह है आपको टीडीएस वपस लेने के लिए फॉर्म 15G भरना होगा। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

फॉर्म 15G भरके बैंक में जमा करना होगा, इस तरह से आपका कटा हुआ TDS वपस आ जाएगा। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE