अगर आप भी इस वेकेशन पर जाना चाहते हैं गोवा, तो जान लीजिये गोवा के बारे में कुछ खास बातें
गोवा का एक-तिहाई से ज्यादा भाग जंगलों से घिरा हुआ है। यानि गोवा का 60 प्रतिशत से ज्यादा भाग जंगल है।
इन जंगलों में पक्षियों की 400 से अधिक प्रजातियां रहती हैं।
गोवा में कई वाइल्डलाइफ सेंचुरीज हैं। जिसमे सलीम अली बर्ड सेंचुरी और कोटिगाओ वाइल्डलाइफ सेंचुरी प्रमुख हैं। जो सेंट्रल एवं दक्षिण गोवा में स्तिथ हैं। यहाँ पर इंडिया स्किम्मर, डॉटर, एशियाई फेयरी ब्लूबर्ड, ग्रेट पीएड हार्नबिल जैसे पक्षी देखने को मिलते हैं।
गोवा के St पॉल कॉलेज में भारत की ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे पहली प्रिंटिंग प्रेस (1556) और मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ था।
भारत की पहली प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना पुर्तगालियों ने 1556 में थी। वहीं मेडिकल कॉलेज की स्थापना 18 शताब्दी में की थी।
गोवा में एक और आकर्षण का केंद्र है और वो है गोएन्चो साइब जिसे St फ्रांसिस ज़ेवियर के नाम से भी जाना जाता है। वह St फ्रांसिस ज़ेवियर का अदूषणीय (कभी न सड़ने वाला) शरीर रखा गया है जो लोगों का ध्यान आकर्षित करता है।
इन तमाम चीजों के अलावा गोवा में पब्स, क्लब्स, बीच और चर्च लोगों को काफी पसंद आते हैं।