Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram
गर्मियां आते ही हर किसी के घर में बाहर घूमने जाने की होड़ लग जाती है। काफी जगह शॉर्ट-लिस्ट भी की जाती है। पर कई लोग ऐसे भी है जो अभी तक सिर्फ घूमने का सोच ही रहे है।
Pic Credit: Instagram
अगर आप अभी तक कहीं घूमने नहीं गए और बना रहे है पहली बार दिल्ली से बहार घूमने का प्लान तो इन 4 जगहों पर जरूर जाए।
Pic Credit: Instagram
केरल घूमने जाने के लिए बहुत ही प्यारी जगह है। यहां आपको हर तरह का व्यू देखने को मिलेगा। जैसे झील, नदी, पहाड़, ट्रैकिंग आदि।
Pic Credit: Instagram
अगर, आप भी दिल्ली की गर्मी से तंग आ गए है तो आपको शिमला जरूर जाना चाहिए। जब भी छुटियों में घूमने की बात आती है तो हर किसी के जुबान पर सबसे पहला नाम शिमला ही आता है।
Pic Credit: Instagram
आप शिमला में मॉल रोड, कुफरी, नारकंडा, जाखू मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते है। यहां आप कई तरह के एडवेंचर, याक की सवारी, घुड़सवारी, भी कर सकते है।
Pic Credit: Instagram
वैसे तो नैनीताल में नैनी पिक, स्नो व्यू प्वाइंट, पुराने मंदिर और भवन जैसी घूमने की कई जगह है। पर यहां की नैनी झील बोटिंग के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है। अगर आप भी बोटिंग करने का शौक रखते है तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
Pic Credit: Instagram
हिमाचल में स्थित भुंतर छुट्टियों में घूमने के लिए हो सकता है बेस्ट। यहां से प्रकृति के नजारे बेहद खूबसूरत दीखते है। यहां आप अपनी फैमिली के साथ जरूर जाए।
Pic Credit: Instagram