अगर इस साल मानसून आप भी बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये जगहें जरुरु शामिल करें अपनी लिस्ट में
PICTURE CREDIT - GOOGLE
शिलांग, मेघालय
खूबसूरत नजारों के साथ आस-पास के होटलों में रिलेक्स करना, एलीफेंट फॉल्स और स्प्रेड ईगल फॉल्स का दौरा करना। इसी के साथ यहां के लोकल खाने का स्वाद जरूर चखें।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
कूर्ग, कर्नाटकट्रेकिंग, बर्ड वाचिंग, घुड़सवारी, कॉफी प्लांटेशन टूर का मजा यहां जरूर उठाएं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
मुन्नार, केरल
भीड़ से दूर मुन्नार ट्रेकिंग ट्रेल्स, दर्शनीय स्थलों, चाय के बागानों, नेचर का आनंद और टेस्टी केरल फूड के लिए फेमस है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
रानीखेत, उत्तराखंड
रानीखेत उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जहां आपको मानसून के दौरान जाना चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता पहाड़ियों से घिरी हुई है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग का अपना आकर्षण है जो कभी पुराना नहीं होता। पहाड़ों की रानी बारिश के मौसम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है जो हिमालय की तलहटी पर है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
मसूरी, उत्तराखंड
मसूरी मानसून मरीन घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है।