क्या आपका नाम भी राशन कार्ड कार्ड से नाम हट गया है, तो इस तरीके से दोबारा नाम जुड़वा सकते हैं
PICTURE CREDIT - GOOGLE
कई बार ये देखने में आता है कि किन्हीं कारणों की वजह से लोगों का राशन कार्ड से नाम कट जाता है। जिस कारण से वो कई सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अगर किसी कारण आपका नाम राशन कार्ड से कट गया है,तो आप किसी भी सरकारी राशन की दुकान से सस्ता राशन नहीं ले सकते, राशन कार्ड को एड्रेस प्रूफ के तौर पर कहीं इस्तेमाल नहीं सकते और साथ ही गैस कनेक्शन लेने के लिए भी ये काम नहीं आता।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अगर आप अपना फिर राशन कार्ड लिस्ट में जुड़ना चाहते हैं, तो कीजिए यह काम
PICTURE CREDIT - GOOGLE
सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/Default.aspx पर जाना होगा, फिर यहां पर आपको 'राशन कार्ड' के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अब 'Ration Card Details On State Portals'पर क्लिक करें और फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और पंचायत के नाम को चुनें, फिर राशन की दुकान का नाम, दुकानदार का नाम और राशन कार्ड के प्रकार को चुनें।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अब आपके सामने एक लिस्ट आएगी, जिसमें कार्डधारकों का नाम आएगा। आप यहां पर चेक कर सकते हैं कि आपका नाम कटा है या नहीं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अगर कटी लिस्ट में आपका नाम है, तो इसे जुड़वाने के लिए आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना है। यहां पर फॉर्म भरें और कुछ दस्तावेज जमा करवा दें। इसके बाद सत्यापन होगा और लगभग 2 सप्ताह बाद राशन कार्ड में आपका नाम जोड़ दिया जाता है।