सिद्धू मूसे वाला के जीवन से जुडी अहम बातें

सिद्धू मूसे वाला के जीवन से जुडी अहम बातें

सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था।

सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को मानसा के मूसा गांव में भोला सिंह व चरन कौर के घर हुआ।

सिद्धू मूसेवाला को बचपन से ही गायकी का शौक था। मूसेवाला स्कूल, कॉलेज के दिनों में भी गीत गाकर तालियां बटोर लिया करते थे।

सिद्धू मूसेवाला ने गीत लिखने से अपने करिअर की शुरुआत की थी।

मूसेवाला ने पहला गीत 'लाइसेंस' लिखा था।गीत को प्रसिद्ध गायक निंजा ने अपनी आवाज दी।

मूसेवाला ने कनाडा में जा कर  एक संगीत निदेशक के संपर्क में आए और उनके साथ अच्छी पहचान बनाई और  2017 में 'सो हाई गीत' बनाया।

हाल ही में विधानसभा चुनाव 2022 में सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस का दामन थामा और राजनीति में कदम रखा और मानसा से चुनाव भी लड़ा।

ओह चौबर दे चेहरे उत्ते नूर दसदां नी, एहदा उठेगा जवानी विच जनाजा मिठ्ठिये...यह गीत सिद्धू मूसेवाला ने वाजिर रैपर के साथ मिलकर 15 मई को रिलीज किया था

भूमि पेडनेकर के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें

भूमि पेडनेकर के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें