इस चीज में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ा उर्फी जावेद ने

 उर्फी जावेद बिग बॉस 15 ओटीटी में पहली बार नजर आई थीं।

इसके बाद वह सोशल मीडिया पर अपने ड्रेस के कारण चर्चा पर रहती हैं।

 अब उर्फी जावेद ने कियारा आडवाणी, कंगना रनौत और जान्हवी कपूर को पीछे छोड़  गूगल पर टॉप 100 मोस्ट सर्च एशियन की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

उर्फी इस लिस्ट में 57वें नंबर पर हैं। उर्फी जावेद के इंस्टा पर 3.2 मिलियन यानी 32 लाख फॉलोवर्स हैं।

इस लिस्ट में कैटरीना कैफ, राम चरण, काजोल और लता मंगेशकर जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

उर्फी अक्सर अपने ऑउटफिट को लेकर चर्चाओं में रहती है  कभी वह सेफ्टी पिन, कभी प्लास्टिक, कभी बोरी तो कभी कॉटन कैंडी के जरिए अपने आउटफिट बनाती हैं।

Haryanvi Hot Video: सपना को पीछे छोड़ रचना बनी फैंस की पहली पसंद, किया इतना हॉट डांस बेकाबू हो स्टेज पर चढ़े फैंस