भारतीय क्रिकेटर Ravindra Jadeja से जुड़े रोचक तथ्य

रविन्द्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी है।

रविन्द्र जडेजा का पूरा नाम रविन्द्रसिंह अनिरुद्धसिंह जडेजा है और इनका जन्म 6 दिसम्बर 1988 को गुजरात के जामनगर जिले में एक मध्यमवर्गीय घर में हुआ।

रविन्द्र घुड़सवारी के शौकीन हैं इनके पास दो घोड़े भी हैं। जिनमें एक नाम गंगा और दूसरे का नाम केसरी है।

जडेजा पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में 3 बार 300 से ज्यादा रन बनाये।

वनडे रैंकिंग में नम्बर 1 के पायदान पर आने वाले अनिल कुंबले के बाद रविन्द्र एकलौते गेंदबाज है।

रविन्द्र गुजरात के राजकोट में एक पॉश रेस्तरां के मालिक है जिसका नाम “जड्डू फूड फील्ड” है।

रवींद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवा सोलंकी है।

इनकी 5 फरवरी 2016 को सगाई हुई और 17 अप्रैल 2016 को रवींद्र जडेजा की शादी हुई।

रविन्द्र जडेजा की बेटी भी है जिसका जन्म 2017 में हुआ और नाम निध्याना है।