Author- Afsana  27/02/2024

Credit- Google

सुबह के समय चूहे का दिखना शुभ या अशुभ?

Credit-Google

चूहों का दिखाना

घर में चूहों का दिखना बेहद आम बात है, लेकिन ज्योतिषों के मुताबिक इनका घर में आना शुभ और अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है।

White Line

Credit-Google

गणेश जी की सवारी

हिंदू धर्म में चूहों को भगवान गणेश जी का वाहक माना जाता है, इसी कारण गणेश जी की स्थापना के साथ चूहों को भी रखा जाता है।

White Line

Credit-Google

सुबह के समय दिखन

अगर आप सुबह के समय चूहों को देख लेते हैं तो ये आप के लिए अच्छा नहीं माना जाता सुबह के समय इनका दिख जाना यानिकि आप के कामों में बाधा आने वाली है।

White Line

Credit-Google

मरा हुआ चूहा

अगर आप घर में ही मरे हुए चूहे को देख लेते हैं तो तब भी ये आप के लिए एक बुरा संकेत है, क्योंकि ये भगवान गणेश की सवारी होती है और इनको मारा हुआ देखना अशुभ माना जाता है।

White Line

Credit-Google

चूहों का पैरों पर चढ़ना

अगर चूहा आप के पैरों पर चढ़ जाता है तो ये आप के लिए बेहद शुभ है और ये आप को इस बात का संकेत देता है कि आप का हर फैसला आप को लाभ पहुंचने में मदद करेगा।

White Line

Credit-Google

सफेद चूहों का दिखना

सफेद चूहों का घर में आना शुभ है, इससे आप के घर की संकट टल जाती हैं ।

White Line

Credit-Google

धन में लाभ 

आप को ये जान कर खुशी होगी कि सफेद चूहों के आने से घर में आर्थिक स्थिति ठीक हो जाती है, जिससे पैसों की कमी नहीं होती।

White Line

Credit-Google

चूहों को ना मारें

अगर आप के घर में चूहें हैं तो आप को उन्हें कभी भी मारना नहीं चाहिए, इससे भगवान गणेश नाराज हो सकते हैं।

White Line