Author- Afsana  1/07/2024

Credit- Freepik

AC रूम में योगा करना सही या गलत?

Credit-Freepik

योग करना सेहत के लिए है जरुरी

योग करना सेहत के लिए बेहद जरुरी है, निरंतर योग करने से शरीर फिट रहता है और फैट भी कम करने में मदद मिलता है।

White Line

Credit-Freepik

AC रूम में योग करना कैसा है

योग करना सेहत के लिए बेहद जरूरी है लेकिन इसे सही तरह से करना भी बेहद मायने रखता है, कई लोग गर्मी से बचने के लिए AC रूम में ही योग करने लगते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है। इससे सेहत को नुकसान होता है।

White Line

Credit-Freepik

खुली जगह पर करें योग

योग खुली जगह पर करना चाहिए जिससे आप वातावरण से भी जुड़े रहेंगे और आपके सेहत को अनेक फायदे भी मिलेंगे।

White Line

Credit-Freepik

अनेक हैं नुकसान

AC रूम में योग करने वाले लोगों को कई परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं वो कौनसी होने वाली समस्याएं हैं।

White Line

Credit-Freepik

नाक और गले में दर्द

रिसर्च के अनुसार निरंतर एसी वाले कमरे में योग करने वाले लोगों को नाक और गर्दन में दर्द की समस्या से जूझना पड़ता है।

White Line

Credit-Freepik

पसीना नहीं निकलता

खुली जगह पर योग करने से शरीर से पसीना छूटता है जोकि शरीर के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन एसी निकलने वाले पसीने को रोक देता है जो सेहत को अंदरूनी नुकसान पहुंचाता है।

White Line

Credit-Freepik

ऑक्सीजन की कमी

एसी में योग करने से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी कम प्राप्त होती है जिससे आपको सांस लेने में भी कठिनाई हो सकती है।

White Line

Credit-Freepik

बॉडी पेन

योग करने से शरीर की थकान मिट जाती है लेकिन वहीं यदि आप एसी वाले कमरे में योग करते हैं तो इससे आपका पूरा शरीर दर्द करने लगता है।

White Line