Author- Afsana  25/06/2024

Credit- Freepik

तेज पत्ते के पानी से चेहरा वॉश करना सही या गलत?

Credit-Freepik

तेज पत्ते का पानी

तेज पत्ता खाना बनाने में उपयोग किया जाने वाला एक देसी पत्ता है। लेकिन इसके पानी से चेहरे को धोने से स्किन को ढेरों फायदे मिलते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पिंपल्स करे कम

तेज पत्ते के पानी में एंटीऑक्सीडेंट शामिल होता है, जिससे स्किन के पिंपल्स खत्म हो सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

चेहरे पर आएगी चमक

 इस पानी से चेहरा धोने से स्किन अंद्रोनी रिकवर करता है जिसकी मदद से स्किन ग्लो करती है।

White Line

Credit-Freepik

स्किन की ड्राइनेस खत्म करे

 इस पानी से चेहरा हर रोज धोने से स्किन मॉइश्चराइज रहता है, जिससे त्वचा से रूखा पन भी कम हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

झाइयाँ करे दूर

बढ़ती उम्र के साथ छाइयां भी होने लगती हैं। लेकिन इस पानी से फेस वॉश करने से स्किन की झाइयां कम हो सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

झुर्रियों से दे छुटकारा

 40 की उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लग जाती है, जिससे इसे भी इस पानी की मदद से कम किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

सूजन करे कम

तेज पत्ते के पानी से चेहरा धोने से चेहरे की सूजन की समस्या को भी कम किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

बनाने का तरीका

इस लाभदायक पानी को बनाने के लिए चार तेज पत्ते को पानी में डाल कर उबाल लें और इसे ठंडा होने के बाद आप उपयोग कर सकते हैं।

White Line