Author- DNP News Desk 29/11/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
आयुर्वेद के अनुसार, जामुन (Jamun fruit) के बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं।
Credit-Google Images
मगर क्या आप जानते है कि जामून के अलावा उसके पत्ते भी है बेहद लाभदायक?
Credit-Google Images
क्या आप जानते है कि जामून के अलावा उसके पत्ते भी है बेहद लाभदायक?
Credit-Google Images
इन पाँच बीमारियों में करें जामून के पत्ते का इस्तेमाल, दूर होगी परेशानी।
Credit-Google Images
जामुन के पत्तों में मौजूद एसिड यौगिक, भोजन को स्टार्च में बदलने की गति को धीमा करते हैं. इससे डायबिटीज़ का स्तर नियंत्रित रहता है।
Credit-Google Images
जामुन के पत्तों का इस्तेमाल बुखार कम करने के लिए भी किया जाता है.
Credit-Google Images
जामुन के पत्तों में सूजनरोधी गुण होते हैं. इन पत्तों को चबाने से शरीर में सूजन कम होती है, जिससे गठिया और सूजन से जुड़ी आंत्र रोगों में आराम मिलता है
Credit-Google Images
जामुन के पत्तों की राख बनाकर दांत और मसूड़ों पर मलने से ये मज़बूत होते हैं और पायरिया से राहत मिवता है।
Credit-Google Images
– जामुन के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इनकी मदद से त्वचा में होने वाले एक्ने, व्हाइटहेड्स, और ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलता है.
Credit-Google Images