कपिल शर्मा के बेटे  त्रिशान का पहला फोटोशूट

कॉमेडियन कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान एक साल के पूरे हो चुके हैं।

कपिल शर्मा ने त्रिशान का पहला फोटोशूट भी कराया था, जिसमें पूरा परिवार साथ नजर आया।

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अनायरा, कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा की मम्मी नजर आ रही हैं।

तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में  लिखा, "टाइटलः पहला बर्थडे, लीड एक्टरः त्रिशान, सपोर्टिंग कास्टः अनायरा, दादी, मम्मी और पापा। त्रिशान का पहला फोटोशूट।

 फोटो में त्रिशान को बीच आउटफिट पहनाया गया है. सिर पर ब्लू कैप, आगे से शर्ट ओपन और शॉर्ट्स पहने हुए हैं।

एक फोटो में त्रिशान, डेनिम आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं. हाथ में छोटा-सा कद्दू लिया हुआ है जो नकली है. पास में गिटार रखा है।

आखिरी फोटो में पूरा परिवार साथ नजर आ रहा है. कपिल की गोद में त्रिशान हैं, गिन्नी साथ खड़ी हैं. वहीं, दादी की गोद में अनायरा बैठी नजर आ रही हैं।