करीना कपूर ने ‘माँ’ नहीं, ये बोला था पहला शब्द... हैरान कर देंगी आपको बॉलीवुड सेलेब्स की कही गईं ये अजीबोगरीब बातें
करीना कपूर ने ‘माँ’ नहीं, ये बोला था पहला शब्द... हैरान कर देंगी आपको बॉलीवुड सेलेब्स की कही गईं ये अजीबोगरीब बातें
PIC CREDIT: INSTAGRAM
PIC CREDIT: INSTAGRAM
करीना का कहना है कि उन्हें बचपन में ही एहसास हो गया था कि उन्हें ऐक्ट्रेस बनना है और ‘माँ’शब्द से पहले उन्होंने ‘फिल्म’ बोला था।
करीना कपूर
PIC CREDIT: INSTAGRAM
राखी सावंत अक्सर अपने स्टेट्मेंट्स से सबको चौंकाया करती हैं। उनका कहना है कि मल्लिका शेरावत में बहुत घमंड है और अगर कभी उनमें ऐसा घमंड आए तो वो गटर में चली जाएं।
राखी सावंत
PIC CREDIT: INSTAGRAM
शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था – ‘मुझे यह यकीन है कि कोई भी ऐक्टर मेरी स्टारडम को छू नहीं सकता।
शाहरुख खान
PIC CREDIT: INSTAGRAM
अमीषा पटेल का कहना है कि उन्हें लगता है... कि अगर करीना, मल्लिका, बिपाशा और लारा एक तरफ है तो ऐश्वर्या, रानी, प्रीति और अमीषा दूसरी तरफ।
अमीषा पटेल
PIC CREDIT: INSTAGRAM
एक ऐक्टर होने के नाते मैं कोई भी रोल कर सकता हूँ, अगर मेरे डायरेक्टर चाहते हैं कि मैं गाय, भैंस या किसी भी जानवर के साथ काम करूँ, तो मैं जरूर करूँगा।
शाहिद कपूर
PIC CREDIT: INSTAGRAM
‘कर्ज’ भी उतनी ही बड़ी फिल्म है जितनी किसी भी खान की फिल्म होती है।
हिमेश रेशमिया
PIC CREDIT: INSTAGRAM
अमृता अरोड़ा का कहना है कि मैं बिम्बो का रोल कर करके थक गई हूँ, अब मुझे ऐसे रोल चाहिए जहाँ मैं खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर कर सकूँ।
अमृता अरोड़ा
PIC CREDIT: INSTAGRAM
सोनम कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ऐश(Aishwarya) ने मेरे पापा के साथ फिल्मों में काम किया है, तो मुझे उन्हें आंटी कहना होगा न!
सोनम कपूर
PIC CREDIT: INSTAGRAM
मुझे शांत करने का सबसे अच्छा तरीका है कि मुझे हर जगह किस करो।
शक्ति कपूर
PIC CREDIT: INSTAGRAM
मैं सिर्फ दो ही तरह की फिल्म करूँगी - या तो उस फिल्म में दो हिरोइन हो या फिल्म में सिर्फ मैं हीरोइन हूँ।
ऐशा देओल
PIC CREDIT: INSTAGRAM
अनु मलिक ने एक बार कहा था कि जब भी वो बाहर विदेश जाते हैं, तो महिलायें खुद को उनपर पर फेंकने लग जाती हैं, लेकिन वो ‘वन नाइट स्टैंड’ या ‘टाइमपास’ में यकीन नहीं रखते।