जानिए शार्क टैंक इंडिया की शार्क के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में

पीयूष बंसल और निधि मित्तल

लेंसकार्ट के को-फाउंडर पीयूष बंसल ने निधि मित्तल से शादी की हैं. निधि वर्तमान में वह लेंसकार्ट की अध्यक्ष होने के साथ-साथ बूस्टनेट की फाउंडर भी हैं।

आंचल कुमार- अनुपम मित्तल

शादी डॉट कॉम के को-फाउंडर अनुपम मित्तल ने मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस आंचल कुमार से शादी की हैं। बताया जाता हैं कि दोनों एक कॉमन फ्रेंड के प्रोग्राम में मिले थे। जिसके बाद 7 सालों तक एक –दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी।

माधुरी जैन ग्रोवर- अशनीर ग्रोवर

भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के सबसे चर्चित जज में से एक हैं। उन्होंने माधुरी जैन से शादी की हैं जोकि खूब भी भारतपे में ग्रुप हेड- कण्ट्रोल हैं। ये पॉवर कपल के दो बच्चें भी हैं।

अमन गुप्ता- प्रिया डागर

BoAT के फ़ो-फाउंडर अमन गुप्ता ने साल 2008 में प्रिया डागर से शादी की है। इस समय में ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। अमन की दोनों बेटियों का नाम मिआ और अदा है।