रश्मि देसाई एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री हैं।
रश्मि टेलीविज़न शो “उतरन”, “दिल से दिल तक”, “अधूरी कहानी हमारी”, “परी हूँ मैं” आदि के लिए जानी जाती हैं।
रश्मि का जन्म 13 फरवरी सन 1986 में भारत के असम राज्य के नागांव नाम के जिले में हुआ था।
रश्मि देसाई ने 12 फ़रवरी 2012 को अपने फ़ेमस सीरियल उतरन के को-स्टार नंदिश संधू के साथ शादी की थी।
इनकी शादी सफल नहीं हो पाई और तीन साल बाद 2015 में इनका डिवोर्स हो गया, रश्मि की एक बेटी भी हैं जिसका नाम ‘मान्या’ हैं।
रश्मि देसाई ने कई भाषाओं जैसे असमिया, भोजपुरी, हिंदी और गुजरती में फिल्मे की है।
रश्मि ने उतरन सीरियल से अपने काम के लिए कुल आठ अवार्ड प्राप्त किए। इसके अलावा 2017 में रश्मि ने दिल से दिल तक सीरियल के लिए बेस्ट जोड़ी का अवार्ड भी प्राप्त किया।
वर्ष 2019 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था।
रश्मि एक पशुप्रेमी है, उनके पास एक पालतू डॉग है जिसका नाम ओरिओ भी हैं।