जानें मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज सिंधु से जुड़ी खास बातें
जानें मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज सिंधु से जुड़ी खास बातें
मिस यूनिवर्स का जन्म 3 मार्च 2000 को चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था।
उनके पिता एक रियाल्टार हैं और उसकी माँ एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं
हरनाज Public Administration में मास्टर डिग्री कर रही हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल से हुई
करियर
हरनाज़ संधू ने 17 साल की उम्र में अपना पेजेंट्री करियर शुरू किया और मिस चंडीगढ़ 2017 और मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 जीता
फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जीता और उसी साल फेमिना मिस इंडिया में टॉप 12 में जगह बनाई
मिस यूनिवर्स जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बनी
21 साल बाद भारत के हिस्से आया मिस यूनिवर्स 2021 खिताब
उनके ताज की कीमत 37 लाख रुपये है
पंजाबी फिल्मों के साथ कर चुकी हैं डेब्यू
हरनाज मॉडलिंग के साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं