फोन का IMEI नंबर खोजने के लिए सबसे पहले Settings में जाएं।
Picture Credit - Google
अब General पर क्लिक करें।
Picture Credit - Google
इसके बाद अबाउट ऑप्शन पर टैप करें।
Picture Credit - Google
अब IMEI नंबर देखने के लीए नीचे स्क्रॉल करें।
Picture Credit - Google
अगर यहां कोई IMEI या सीरियल नंबर नहीं दिखाई देता है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि आपका iPhone मॉडल नकली है।
Picture Credit - Google
iPhone में IMEI नंबर होने के बावजूद भी यह स्पष्ट नहीं होता है कि iPhone असली है या नकली, क्योंकि हो सकता है कि IMEI नंबर नकली हो।
Picture Credit - Google
ऐसे में असली IMEI नंबर की पहचान करने के लिए पहले iPhone के बॉक्स पर दिए गए IMEI नंबर को देखें।
Picture Credit - Google
अब Apple की वेबसाइट https://checkcoverage.apple.com/in/en पर जाएं, यहां IMEI नंबर वाले विकल्प पर क्लिक करके फोन बॉक्स पर दिए IMEI नंबर को दर्ज करें। वहां अगर IMEI नंबर दर्ज करने के बाद कोई डिटेल न मिले तो समझ जाइए कि आपके हाथ में जो iPhone है वो नकली है।