Pic Credit: Google Images

Lalit Modi Relationship: सुष्मिता से पहले, मां की सहेली से की शादी

Pic Credit: Google Images

IPL फाउंडर ललित मोदी ने बृहस्पतिवार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर साल 1994 की ‘मिस यूनिवर्स’ सुष्मिता सेन के साथ तसवीरें साझा कर अपने और सुष्मिता के डेट करने की खबरों पर लगाई मुहर।

Pic Credit: Google Images

56 साल के ललित मोदी और 46 साल की सुष्मिता के रिश्ते की खबर सामने आने से हर कोई अचंभित हैं कि कब इन दोनों ने डेट करना शुरु किया।

Pic Credit: Google Images

आपको बता दें, कि बिजनेसमैन ललित मोदी का यह पहला रिलेशन नहीं है, इससे पहले ललित मोदी एक बार शादी भी कर चुके हैं।

Pic Credit: Google Images

ललित जब पढ़ाई करने विदेश गए थे, तब ललित की मुलाकात उनकी मां की सहेली मीनल से हुई थी जिन्हें देखते ही ललित अपना दिल हार बैठे थे।

Pic Credit: Google Images

साल 1991 में दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के पवित्र रिश्ते में बंध गए। 2018 में मीनल मोदी की मृत्यु हो गई थी जिसकी जानकारी खुद ललित मोदी ने ट्वीट कर दी थी।

Pic Credit: Google Images

इसके अलावा, IPLमनी लॉन्ड्रिंग के विवाद के कारण ललित मोदी को भारत छोड़ना पड़ा।

Pic Credit: Google Images

Sonam Kapoor Baby Shower: दूसरी गोद भराई से पहले सोनम मुंबई में पीले ड्रेस में आईं नजर