Pic Credit: Instagram

Disha patani और Jhanvi Kapoor से सीखें जींस और शॉर्ट्स के साथ कैसे टॉप करें कैरी

Pic Credit: Instagram

अगर आप भी कम्फर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड की इन हसीनाओं की तस्वीरों जरूर लीजिए।

Pic Credit: Instagram

दिशा पाटनी के इस लुक से आप जीन्स शॉर्ट्स के ऊपर कैसे टॉप कैरी करने चाहिए आईडिया ले सकते हैं। हाल ही में दिशा ब्लू नैप्किन टॉप और ब्लू जीन्स शॉर्ट्स में नजर आईं थी। 

Pic Credit: Instagram

कटरीना के यह लुक कैसुअल और स्टाइल का परफेक्ट मिक्सचर है। आप अपनी लौ वैस्ट जीन्स के साथ नीयन क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। 

Pic Credit: Instagram

आलिया के जैसे इस फ्लोरल शॉर्ट्स और टॉप की तरह आप भी ऊपर ऊपर जैकेट कैरी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस को आप फैमिली डिनर या फिर इनफॉर्मल बिज़नेस मीटिंग के लिए भी पहन सकती हैं। 

Pic Credit: Instagram

गर्मियों के मौसम में अक्सर लड़कियां शॉर्ट्स कैरी करती हैं जैसे सोनाक्षी ने अपनी इस जीन्स शॉर्ट्स के साथ व्हाइट टैंक टॉप और ऊपर हॉकर फ्लोरल वाला शृग इस्तेमाल कर सकती हैं।

Pic Credit: Instagram

अगर कभी इनफॉर्मल पार्टी का मौका और आप इतनी गर्मी में कंफ्यूज हैं तो आप कियारा आडवाणी के इस ड्रेस से आईडिया ले सकती हैं। आप भी  मिनी स्कर्ट को लूज शर्ट पहन सकती हैं। 

Pic Credit: Instagram

अगर आप अपने किसी फ्रेंड की पार्टी में जाकर एन्जॉय करना चाहती हैं तो आप जान्हवी कपूर के इस लुक को ट्राय कर सकती हैं। आप भी हाई वेस्टेड जीन्स को ऑफ शोल्डर टॉप के साथ कैर्री कर सकती हैं। 

Pic Credit: Instagram

सारा अली खान यह ब्लू शॉर्ट्स के साथ व्हाइट शर्ट कैसुअल लुक गर्मियों में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है। 

Pic Credit: Instagram

अगर आप शॉपिंग या अपने दोस्तों के साथ हैंग आउट करने का सोच रहे हैं तो अनन्या पांडेय का यह लुक है एकदम सही। आप भी व्हाइट शॉर्ट्स के साथ ऑफ शोल्डर टॉप को कैरी कर सकते हैं और ऑउटफिट का कलर न्यूड ही रखें। 

Pic Credit: Instagram

Nia Sharma Viral Photos: निया शर्मा ने बच्चों के साथ खूब की मस्ती, तस्वीरों में बच्चे का लुक देख लोग हुए हैरान