PICTURE CREDIT -GOOGLE

24 घंटे में महंगे हुए इन 7 बैंकों के लोन, आम आदमी पर पड़ने वाली है EMI की मार 

PICTURE CREDIT -GOOGLE

ICICI बैंक: ICICI बैंक ICICI Bank ने गुरुवार को बेंचमार्क लेंडिंग रेट (External Benchmark Lending Rate) को 0.50 फीसदी बढ़ा कर 8.60 फीसदी कर दिया। 

PICTURE CREDIT -GOOGLE

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) को बढ़ाने का ऐलान किया. बैंक ने कहा कि अब यह दर बढ़कर 7.40 फीसदी हो गई। 

PICTURE CREDIT -GOOGLE

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को बढ़ाया है।  दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक ने बताया कि अब उसने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को बढ़कर 7.40 कर दिया है ।

PICTURE CREDIT -GOOGLE

Bank of Bank : बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरें बढ़ाने की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि उसने रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट (RBLR) को बढ़ाकर अब 7.75 फीसदी कर दिया है। 

PICTURE CREDIT -GOOGLE

HDFC Ltd: एचडीएफसी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. एचडीएफसी लिमिटेड ने बताया कि उसने हाउसिंग लोन के बेंचमार्क रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में वृद्धि की है। 

PICTURE CREDIT -GOOGLE

HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने हाउसिंग लोन से लेकर कार लोन और पर्सनल लोन तक पर ब्याज की दरें बढ़ाई है. हालांकि इस बैंक ने आरबीआई के ऐलान से पहले ही बजयाज दरों में वृद्धि कर दी थी। 

PICTURE CREDIT -GOOGLE

Indian Overseas Bank: इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में ब्याज दरें बढ़ाने की जानकारी दी है । इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा कि उसने रेपो रेट (RLLR) को बढ़कर 7.75 फीसदी करने का फैसला लिया है । इसमें 4.90 फीसदी रेपो रेट और 2.85 फीसदी मार्जिन शामिल है