वारेन बफेट के साथ लंच करना है बहुत महंगा, जानिए पूरी डिटेल्स
PICTURE CREDIT - GOOGLE
दिग्गज निवेशक एवं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक वारेन बफेट (Warren Buffet) चैरिटी करने के लिए जाने जाते हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
चैरिटी को आगे बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित होने वाला उनका सालाना पावर लंच (Buffet Power Lunch) भी हमेशा से सुर्खियां बटोरता रहा है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
इस साल बफेट आखिरी बार पावर लंच में हिस्सा ले रहे हैं और इस आखिरी आयोजन ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
एक अज्ञात बिडर ने बफेट के साथ लंच करने के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
ईबे (EBay) और ग्लाइड फाउंडेशन (Glide Foundation) ने मिलकर बफेट पावर लंच के लिए नीलामी का आयोजन किया।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
इस नीलामी में शुरुआती बोली 25 हजार डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपये थी और 17 जून को एक अज्ञात बोलीदाता ने 19,000,100 डॉलर यानी करीब 148.34 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
यह अब तक की सबसे बड़ी बोली रही और यह रिकॉर्ड कभी नहीं टूट पाएगा क्योंकि औपचारिक तौर पर यह दिग्गज इन्वेस्टर्स का आखिरी पावर लंच है।