Pic Credit: Instagram

Makeup Tips: अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स और पाए परफेक्ट मेकअप

Pic Credit: Instagram

अच्छे स्कीन केयर रूटीन से ही आपकी त्वचा स्वस्थ बन सकती है। अपने चेहरे को साफ़ करने के तुरंत बाद ही उसे मॉइस्चराइज़ करें ताकि त्वचा रीहाइड्रेट रहे। बिना अल्कोहल वाले मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।

Pic Credit: Instagram

फेस पर मैट प्राइमर लगाएं और एक मिनट के लिए सेट होनें दे। मैट प्राइमर त्वचा पर से ऑयल को काबू में करता है, जिससे फेस ग्रीसी नहीं लगता।

Pic Credit: Instagram

ब्यूटी ब्लेंडर या स्पंज की मदद से अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। ज्यादा कवरेज के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल करें। मेकअप अच्छा हो उसके लिए आपको अच्छे फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए।  

Pic Credit: Instagram

परफेक्ट नमी वाली लुक के लिए आपका ब्लश उसी कलर का होना चाहिए जो एक्सरसाइज करने के बाद आपके गालों का हो जाता है। आप क्रीम या पाउडर ब्लश किसी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लश को धीरें - धीरें ऊपर की तरफ लगाए। 

Pic Credit: Instagram

टेपर्ड या फैन ब्रश की मदद से हाइलाइटर चीकबोन्स, क्यूपिड बो,आईब्रो बोन और इनर आई कार्नर पर लगाएं. हाइलाइटर का शिमर चेहरे पर से हाई पॉइंट्स के कलर को पिक करेगा और उसे शाइनी बनाएगा।

Pic Credit: Instagram

लिप बाम होठों को सॉफ्ट बनाने के लिए अच्छा होता है और यह आपकी नमी वाली लुक को भी पूरा करता है। आप यह ध्यान रखें चाहिए कि आप जितने हल्की रंगों का इस्तेमाल करेंगी आपका चेहरा उतना ही निखरा दिखेगा। 

Pic Credit: Instagram

परफेक्ट फिनिशिंग लुक के लिए कोई ड्युई सेटिंग स्प्रे का यूज करें। सेटिंग  स्प्रे से आपका मेकअप सेट रहेगा और चहेरा भी पूरे दिन मॉइस्चराइस्ड रहेगा। 

Pic Credit: Instagram

अगर आपके चेहरे पर ऑयल आ जाता है तो आप ब्लॉटिंग पेपर की मदद से अपनी स्किन से ऑयल हटा सकती हैं। 

Ginger Storage Tips: ऐसे स्टोर करें अदरक, लंबे समय तक रहेंगे फ्रेश