मिय खलीफा बनी डेजर्ट बग, कराया अपना बग फोटोशूट

मिया खलीफा ने भले ही एडल्ट इंडस्ट्री को छोड़ दिया हो, लेकिन वो इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं।

मिया खलीफा ने भले ही एडल्ट इंडस्ट्री को छोड़ दिया हो, लेकिन वो इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं।

मिया लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करती है।  इस बार मिया ने अपनी डेजर्ट बग ड्रेस में फोटो शेयर की है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए मिया ने कैप्शन दिया है  - Lil' desert Bug (Who wore it better?

डेजर्ट बग ड्रेस में मिया खलीफा बिलकुल एक बग की तरह लग रही है।  ड्रेस के साथ साथ मिया खलीफा ने बग की तरह ही आँखो को कवर किया है।

बग फोटोशूट में मिया सेल्फी लेते हुए और बैक पोज़ देते हुए नजर आ रही है। इन फोटो में मिया के साथ झेको भी नजर आ रहे है रहे है।

झेको ने भी मिया खलीफा की तरह ही बग ड्रेस पहनी हुई है। इन फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है।

मिया खलीफा की इन फोटोज पर टेनिस प्लेयर जूलिया एलबाबा ने कमेंट में  i'm bugging for you..  लिखा है।