बंगाली वेडिंग लुक में Sabyasachi के लहंगे में नज़र आई मौनी रॉय

मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने दो अलग – अलग रीति रिवाज से शादी की है। मलयाली रीति रिवाज से शादी के बाद अब मौनी और सूरज ने बंगाली रीति रिवाज से एक दूसरे संग शादी  रचाई।  

मौनी रॉय की ये लेटेस्ट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें बंगाली दुल्हन बनीं मौनी रॉय खूब जच रही हैं।

मौनी के इस लाल लहंगे को डिजाइनर सब्यसाची  ने डिजाइन किया है। इस लहंगे के साथ उन्होंने दो ऑरेंगेंजा दुपट्टे लिए हैं। इस दुपट्टे पर हैंडमेड डिजाइन है जिसके किनारे पर आयुशमति भव: लिखा हुआ है।

Flight Path

मौनी के इस लाल लहंगे को डिजाइनर सब्यसाची  ने डिजाइन किया है। इस लहंगे के साथ उन्होंने दो दुपट्टे लिए हैं। इस दुपट्टे पर हैंडमेड डिजाइन है जिसके किनारे पर आयुशमति भव: लिखा हुआ है।

अपनी दिन में हुई मलयाली शादी में मौनी ने वाइट साड़ी पहनी थी जिसका रेड बॉर्डर खूबसूरत था। लंबी चोटी और हैवी ज्वैलरी के साथ मौनी का ये वेडिंग लुक कंप्लीट हुआ था।

मौनी ने इसके साथ ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ज्वैलरी पहनी है। अपने बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप के साथ मौनी बेहद सुंदर लग रही थी।

इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और इंडस्ट्री के लोग इस कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं।

मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने ये शादी गोवा में की है जहां उनके परिवार और रिश्तेदारों के अलावा उनके खास दोस्त भी मौजूद हैं।  

सूरज और मौनी ( Suraj and Mouni) ने सिर पर बंगाली मुकुट नहीं पहना था लेकिन वे फिर भी साथ सुंदर नजर आ रहे थे