Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram
हाल ही में तुर्की में गई मौनी रॉय ने अपनी पिक्स इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की।
Pic Credit: Instagram
इन पिक्स में मौनी रॉय ऑफ वाइट ऑउटफिट पहने चर्च में प्राथना करती दिखीं।
Pic Credit: Instagram
मौनी रॉय जब भी ट्रेवल करती हैं तो वो अपने फैंस के लिए फोटोज और मीनिंगफुल कैप्शन डालना कभी नहीं भूलती।
Pic Credit: Instagram
इन पिक्स को भी शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा, कि जिंदगी भगवान की ही बनाई हुई है, उन्हें ही हमारी तकदीर लिखने दो।
Pic Credit: Instagram
इससे पहले भी मौनी रॉय ने अपने बोल्ड और सेक्सी लुक से फैंस को दीवाना बनाया है पर इस लुक में काफी अलग लग रही हैं।
Pic Credit: Instagram
और अगर बात करे इनके वर्क फ्रंट की तोह इनका सितारा शुरू से ही चमकता आ रहा है। लोगो को इनकी एक्टिंग भी उतनी ही अच्छी लगती है जितना इनका फैशन सेंस।