इस फिल्म से अपने करियर की शुरआत की थी नीरू बाजवा ने

नीरू बाजवा एक कैनेडियन पंजाबी अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता हैं।

नीरू ने अपने  करियर 1998 में देव आनंद की बॉलीवुड फिल्म “सोलह बरस की” से की, जिसके बाद इन्होने टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया।

नीरू ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी क्योंकि इन्हे फिल्मी दुनिया से बहुत ज्यादा लगाव था।

नीरू मिस कनाडा इंडिया की रनर अप भी रह चुकी हैं।

2002 में “कैन्थेय वाला” गाने में पहली बार दिखी। इतना ही नहीं इन्होने आतिफ असलम के गाने “हम किस गली जा रहे है.” में भी काम किया है।

2005 में नीरू अपने बॉयफ्रेंड अमित के साथ नच बलिये में भी आई थी।

नीरू को फिल्म 'प्रिन्स' में एक सेक्सी अवतार में पहली बार देखा गया था।

नीरू की फिल्म “जट्ट एंड जूलिएट” और उसका अगला पार्ट “जट एंड जूलिएट 2” दोनों फिल्मो ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया और सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो गई।

नीरू ने पीटीसी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार भी लगातार 3 बार जीता, जो की इनकी एक बड़ी सफलता में गिना जाता है।