मंगलवार को नुकसान से बचने के लिए कभी न खरीदें ये चीजें

Author-  Anjali Wala 19/02/2024

Credit- Google Images

भगवान हनुमान को समर्पित

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है और इस दिन उनका पूजन किया जाता है। 

White Line

Credit- Google Images

नया घर 

नया घर खरीदने के लिए यह दिन शुभ नहीं माना गया क्योंकिभूमिपुत्र मंगलदेव की पूजा की जाती है इसलिए इस दिन खुदाई नहीं करनी चाहिए। 

White Line

Credit- Google Images

काले कपड़े

मंगलवार के दिन काले कपड़े खरीदने से बचें और इस रंग के कपड़ें न पहनें।  

White Line

Credit- Google Images

लोहे का समान 

इस दिन लोहे का समान खरीदने से भी बचें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इस दिन लोहे का सामान खरीदने से आर्थिक तंगी हो सकती है।

White Line

Credit- Google Images

श्रृंगार का सामान

इस दिन हनुमान जी को सिंदूरचढ़ाया जाता है, इसलिए सिंदूर या अन्य कोई श्रृंगार का सामान नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन प्रभावित होता है।

White Line

Credit- Google Images

कांच का सामान

कभी भी कांच का सामान नहीं खरीदना चाहिए ऐसा करने से भी धन हानि होती है।  

White Line

Credit- Google Images

दूध से बनी मिठाइयां 

दूध से बनी मिठाइयां खरीदने से घर में अशांति आती है और धन की हानि होती है। दूध को चंद्रमा का कारक माना जाता है और चंद्रमा व मंगल एक दूसरे के विरोधी हैं ।  

White Line

Credit- Google Images

मांस मदिरा

जो व्यक्ति इस दिन मांस मदिरा का सेवन करता है या खरीदता है उसे धन हानि का सामना करना पड़ता है।  

White Line

Credit- Google Images

सरसों का तेल

सरसों का तेल न खरीदें, ऐसा करने से भी धन हानि होती है। इस दिन किसी को दान में भी सरसों का तेल नहीं देना चाहिए।  

White Line

Credit- Google Images