Author- Afsana  26/02/2024

Credit- Google

पानी पीते समय कभी ना करें ये भूल, पड़ सकता है भारी

Credit-Google

पानी की जरुरत

मनुष्य को जीवित रहने के लिए पानी बेहद जरुरी चीज है, जिसकी कमी से सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है।

White Line

Credit-Google

पानी के बिना जीवन

पानी इंसानों के साथ जानवरों और पेड़ पोधों के लिए भी बेहद जरुरी होता है, जिसकी कमी सेहन नहीं की जा सकती, इसी तरह हम आप को बताएंगे कि पानी पीते समय किन बातों का ध्यान रखें ।

White Line

Credit-Google

इस तरह पियें पानी

पानी को कभी भी एक सांस में पिने की भूल ना करें, पानी को धीमे-धीमे पीना चाहिए और इसी गटकना भी नहीं चाहिए।

White Line

Credit-Google

तापमान

पानी को पीते समय उसके तापमान को जरूर जांच लें इसका करण है कि मूंह में कई जरुरी लार मोजूद होता है और उनको अधिक तापमान का पानी नुकसान पंहुचा सकता है।

White Line

Credit-Google

समय का रखें ध्यान

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना नहीं चाहिए, ऐसा ना करने से पाचन से जुड़ी परेशानियां हो जाती हैं।

White Line

Credit-Google

प्लास्टिक की बोतल

पानी पीते समय आप को ये ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस चीज में पानी पी रहें हैं वो प्लास्टिक की नहीं होना चाहिए, इससे आप का दिमाग कमजोर हो सकता है ।

White Line

Credit-Google

इनता पीना चाहिए पानी

हर रोज एक व्यक्ति को 1 से 3 लीटर तक पानी का सेवन करना चाहिए, इससे आप के शरीर में पानी की कमी बिलकुल नहीं होगी।

White Line

Credit-Google

खड़े हो कर ना पिए पानी

आज कल सभी का खान - पान खड़े हो कर ही होता है लेकिन पानी खड़े हो कर पीने से आप की सेहत पर इसका बुर असर पड़ता है और हड्डियाँ भी कमजोर होती हैं ।

White Line