कोरोना संक्रमित होने के बाद इमोशनल हुई नोरा

पोस्ट शेयर कर बोलीं नोरा - आपके जीवन से जरूरी कुछ नहीं

नोरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया अपना दिल-ए - हाल

नोरा के स्पोक्सपर्सन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि वे 28 दिसंबर को पाई गई थींकोविड पॉजिटिव 

सेहत से जरूरी कुछ भी नहीं। स्वस्थ रहिए। सुरक्षित रहिए।

नोरा हाल ही में द कपिल शर्मा शो में भी शामिल हुई थीं, जहां वो सिंगर गुरु रंधावा के साथ अपने नये गाने डांस मेरी रानी को प्रमोट करने गयी थीं।