भारत के Turkey Boycott से पाकिस्तानियों का मित्र हुआ चारों खाने चित, इन 8 बिजनेस से होगा जबरदस्त नुक्सान

Author-  Anjali Wala 23/05/2025 

Credit- Google Images

एविएशन सेक्टर पर  प्रभाव

तुर्की बॉयकॉट की वजह से एविएशन सर्विसेज में फेरबदल होने के बाद परिचालन रद्द किया गया। तुर्की के एविएशन सेक्टर पर करीब 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।

White Line

Credit- Google Images

ट्रैवल बिजनेस में झटका

Make My Trip की माने तो तुर्की के लिए फ्लाइट बुकिंग में 60% की गिरावट दर्ज की गई है। इससे निश्चित तौर पर ट्रेवल सेक्टर में फर्क पड़ा।

White Line

Credit- Google Images

चॉकलेट नहीं बेच पाएंगे तुर्की

तुर्की के चॉकलेट को भी बॉयकॉट किया जा रहा है जिसकी वजह से पाकिस्तान संग यारी निभानी वाले देश को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

White Line

Credit- Google Images

कॉस्मेटिक क्षेत्र में भी भूचाल

कॉस्मेटिक का इस्तेमाल भारत में तुर्की से काफी किया जाता था और बॉडी वॉश से लेकर कॉस्मेटिक, स्किन केयर पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

White Line

Credit- Google Images

चाय और कॉफी पर भी रोक

चाय और कॉफी के लिए मशहूर तुर्की को निश्चित तौर पर इस बिजनेस में भी नुकसान झेलने पड़ेंगे क्योंकि इस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

White Line

Credit- Google Images

फैशन में झटका

इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है फ्लिपकार्ट के साथ myntra और रिलायंस के स्वामित्व वाले Ajio ने तुर्की ब्रांच के कपड़े को बेचना बंद कर दिया।

White Line

Credit- Google Images

फल सुखे मेवे का आयात बंद

तुर्की से फल और सुखे मेवे का व्यापार किया जाता था और अब आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई जिससे तगड़ा झटका लग सकता है।

White Line

Credit- Google Images

एजुकेशन सेक्टर को भी झटका

पहलगाम हमले में पाकिस्तान का सपोर्टर बनकर आए तुर्की के एजुकेशन सेक्टर को भी नुकसान झेलना पड़ सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

कितना हो रहा नुक्सान

अगर इन 8 बिजनेस की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इससे हर दिन तुर्की को करीब 1000 करोड रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

White Line

Credit- Google Images