Author- Amit Mahajan 24/05/2025

Credit- Google Images

पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी हुई फुस्स, भारत के एक्शन के बाद सिंधु जल संधि पर गिड़गिड़ाया पाक

Credit-Google Images 

पहलगाम हमला

इंडिया ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। अब इसका प्रभाव पाकिस्तान पर पड़ने लगा है।

White Line

Credit-Google Images 

भारत में दिखा गुस्सा

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों को बुरी तरह से मार दिया था। इसके बाद पूरे भारत में काफी गुस्सा देखने को मिला था।

White Line

Credit-Google Images 

ऑपरेशन सिंदूर

वहीं, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया था। भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में 100 से अधिक आतंकियों को मारा था।

White Line

Credit-Google Images 

पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान भारत को न्यूक्लियर धमकी देने लगा। मगर अब पाकिस्तान की हेकड़ी और बोली बदलती हुई नजर आ रही है।

White Line

Credit-Google Images 

गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

'Jagran' की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सांसद भारत से पानी की भीख मांग रहे हैं और भारत से पानी देने का अनुरोध कर रहे हैं।

White Line

Credit-Google Images 

पाक सीनेटर

'Jagran' के मुताबिक, सीनेटर सैयद अली जफर ने कहा कि अगर हमने जल संकट का समाधान नहीं किया, तो भूखा मरना होगा। सिंधु बेसिन हमारी लाइफलाइन है। हमारा तीन चौथाई पानी देश के बाहर से आता है।

White Line

Credit-Google Images 

सिंधु नदी पर 90% फसलें

रिपोर्ट के मुताबिक, सैयद अली जफर ने कहा कि 10 में से 9 लोग अपने गुजारे के लिए सिंधु नदी के पानी पर निर्भर हैं। 90 फीसदी फसलें इसी पानी पर टिकी हुई हैं।

White Line

Credit-Google Images 

पानी के बम की तरह

रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे सारे पावर प्रोजेक्ट और बांध भी इसी नदी पर बने हुए हैं। यह हमारे ऊपर लटके पानी के बम की तरह है, जिसे हमें डिफ्यूज करना होगा।

White Line

Credit-Google Images 

भारत का रुख

उधर, भारत ने साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता रहेगा, तब तक सिंधु जल संधि पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

White Line

Credit-Google Images 

PM नरेंद्र मोदी का संदेश

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।

White Line