कौन हैं 'पंचायत 2'की रिंकी

पंचायत 2 में रिंकी का किरदार निभाने वाली का असल नाम सान्विका सिंह है

सान्विका को डांस और ऐक्टिंग काफी पसंद है, लोगों का ऐसा मानना है की उन्हें इस वेब सीरीज से बॉलीवुड में आगे बढ़ने का एक बेहतरीन मौका मिला है

सान्विका ने इंजीनियरिंग का कोर्स किया है, लेकिन वो हमेशा अपने करियर को लेकर कंफ्यूज थी

दरअसल रिपोटर्स की माने तो सान्विका मुंबई अपने परिवार से झूठ बोल कर आई थी

रील लाइफ में भोली-भाली दिखने वाली रिंकी रियल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस हैं

इंस्टाग्राम पर सान्विका के अब लाखों में फॉलोअर्स हैं

सान्विका को लोग अब नेशनल क्रश भी कहते हैं

आने वाले समय में सान्विका कई बड़े बॉलिवुड प्रोजेस्ट्स का हिस्सा हो सकती हैं