Author- Aarohi 14/04/2025
Credit- Google
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 19 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे।
Credit- Google Images
मां वैष्णो देवी के दर्शन कराने वाली इस हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए बहुत कुछ खास होगा।
Credit- Google Images
जम्मू कश्मीर के - 20°C तापमान की कड़कड़ाती ठंड में बिना रुके चलेगी वंदे भारत ट्रेन।
Credit- Google Images
ड्राइवर का केबिन हीटेड विंडशील्ड से लैस होगा, इससे शीशा ठंड से जरा भी धुंधला नहीं होगा।
Credit- Google Images
यात्रियों को गर्मपानी की सुविधा मिलेगी। इसकी पानी की पाइपलाइन और बायो-टॉयलेट में भी हीटिंग सिस्टम लगा होगा।
Credit- Google Images
वंदे भारत ट्रेन से काजीगुंड, अनंतनाग और अवंतीपोरा, रियासी, सांगलदान और बनिहाल जैसे स्थानों पर पहुंचना होगा आसान, इसके साथ ही बर्फीले नजारे भी दिखेंगे
Credit- Google Images
वंदे भारत ट्रेन पाई-खड़ से अंजी खड्ड टनल हैं से होकर गुजरेगी। ये 5.099 किमी लंबा होगा। ये इमरजेंसी रास्ते की तरह काम करेगा।
Credit- Google Images
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें CCTV कैमरे, इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट और शैटरप्रूफ दरवाजे और खूबियां मिलेंगी।
Credit- Google Images