अक्टूबर 2021 से बाजार में बिकवाली के दौर से गुजर रहा है। हालांकि, इसके बावजूद कुछ चुनिंदा शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई और इन शेयरों ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
MRC EXIM का शेयर 1,498 प्रतिशत की तेजी के साथ इस लिस्ट में TOP पर रहा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
कंपनी के शेयर पिछले साल 19 अक्टूबर को 4.82 रुपये से 7 जुलाई 2022 को 77.05 रुपये तक उछल गए हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
इसके अलावा इन शेयर में आया उछाल
PICTURE CREDIT - GOOGLE
शंकर लाल रामपाल डाई-केम, वेजिटेबल प्रोडक्ट्स, साधना ब्रॉडकास्ट, शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव्स, जेनसोल इंजीनियरिंग, दिग्जाम, पैनाफिक इंडस्ट्रियल्स, सुनेडिसन इंफ्रास्ट्रक्चर, जीटीवी इंजीनियरिंग, जेनिथ स्टील पाइप्स एंड इंडस्ट्रीज, सीडब्ल्यूडी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
इसी अवधि के दौरान मैगेलैनिक क्लाउड, केपीआई ग्रीन एनर्जी, पंथ इन्फिनिटी, ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज, सुप्रीम होल्डिंग्स एंड हॉस्पिटैलिटी (इंडिया) और बैड फिनसर्व ने भी 425 फीसदी से 1,000 फीसदी तक की बढ़ोतरी की।