Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram
हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सैम असगरी के संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने अपने फेयरीटेल वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।
Pic Credit: Instagram
फोटो देखकर ही कहा जा सकता है कि उनकी शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं। इस तस्वीर में ही कितना सुंदर व्यू देखने को मिल रहा है, ऐसा तो सिर्फ परियों की कहानी में ही होता है।
Pic Credit: Instagram
ब्रिटनी अपनी शादी में काफी खुश नजर आईं और उनको बधाई देने उनकी बेहद खास दोस्त सेलेना गोमेज भी पहुंची।
Pic Credit: Instagram
ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। सैम को ब्रिटनी का हर कदम पर ख्याल रखते देखा गया है।
Pic Credit: Instagram
स्पीयर्स और असगरी की पहली मुलाकात साल 2016 में स्लम्बर पार्टी के म्यूजिक वीडियो के सेट पर हुई थी। इसके बाद से ही इनके मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और प्यार हो गया।
Pic Credit: Instagram
ब्रिटनी ने 2021 में अपनी सगाई की घोषणा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की थी। जिसके बाद से ही फैंस को ब्रिटनी और सैम की शादी का बहुत बेसब्री से इंतजार था।