Rani Mukerji के इन ब्लाउज डिजाइन में बढ़ती उम्र में भी दिख सकती जवां

Author-  Anjali Wala 24/09/2025

Credit- Google Images

ब्लाउज डिजाइन का जवाब नहीं

रानी मुखर्जी के इन 8 ब्लाउज डिजाइन का वाकई कोई जवाब नहीं है और इसे स्टाइल कर आप भी सबसे हसीन नजर आ सकती हैं।

White Line

Credit- Google Images

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

रानी मुखर्जी का यह हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज वाकई काफी कमाल का है जिसे फुल स्लिव के साथ स्टाइलिश टच दिया गया है

White Line

Credit- Google Images

सिल्वर ब्लाउज डिजाइन

रानी मुखर्जी के इस ब्लाउज की खासियत है ताकि आप इसे किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

White Line

Credit- Google Images

प्लन्जिंग नेकलाइन ब्लाउज

व्हाइट कलर में इस तरह एल्बो स्लिव के साथ प्लन्जिंग नेकलाइन को रानी मुखर्जी की तरह कॉपी कर सबसे हटके नजर आएंगी।

White Line

Credit- Google Images

कट स्लीव ब्लाउज

आप रानी मुखर्जी से इस कट स्लिव ब्लाउज डिजाइन को भी ट्राई कर सकते हैं जो रॉयल लुक के लिए परफेक्ट है।

White Line

Credit- Google Images

फुल नेक एंब्रायडरी ब्लाउज

फुल नेक में इस एंब्रायडरी ब्लाउज को आप रानी मुखर्जी की तरह स्टाइल करें जो सिंपल साड़ी की खूबसूरती भी बढ़ा सकती है।

White Line

Credit- Google Images

नूडल स्ट्रिप ब्लाउज 

नूडल स्ट्रिप ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं जो रानी मुखर्जी स्टाइल फैशन देने के लिए बेस्ट है और सब देखकर तारीफ करेंगे।

White Line

Credit- Google Images

फुल स्लीव ब्लाउज

रानी मुखर्जी के इस फुल स्लीव फ्लोरल ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सबसे हसीन नजर आएंगी।

White Line

Credit- Google Images

बंगाली ब्लाउज डिजाइन

इस तरह से एल्बो लेंथ में सिंपल ब्लाउज बनवा कर आप रानी मुखर्जी की तरह सिल्क साड़ी को स्टाइल करेंगी तो रॉयल दिखेंगी।

White Line

Credit- Google Images