गर्मी में Delhi Dehradun Expressway से जल्दी पहुंचे Chopta! इन खूबसूरत जगहों का करें दीदार

Author-  Anjali Wala 22/06/2025

Credit- Google Images

कितनी है दूरी

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से चोपता की दूरी लगभग 280-300 किलोमीटर है जो काफी रोमांचक है।

White Line

Credit- Google Images

कितना लगेगा समय

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से चोपता यात्रा का समय लगभग 5-6 घंटे हो सकता है, जो यातायात और सड़क की स्थिति पर निर्भर करता है।

White Line

Credit- Google Images

कैसे पहुंचे चोपता

आप ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग होते हुए चोपता पहुंच सकते हैं जो हरिद्वार से करीब 185 किमी की दूरी पर है।

White Line

Credit- Google Images

तुंगनाथ मंदिर घूम आए

यह दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है और चोपता से 3.5 किलोमीटर की ट्रेकिंग करके यहां पहुंचा जा सकता है।

White Line

Credit- Google Images

चंद्रशिला चोटी जाएं

तुंगनाथ से 1.5 किलोमीटर की ट्रेकिंग करके चंद्रशिला पहुंचा जा सकता है, जहां से हिमालय का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है।

White Line

Credit- Google Images

देवरिया ताल देख आए

यह एक सुंदर झील है जो चोपता से 20 किलोमीटर दूर है और यहां 2 किलोमीटर की ट्रेकिंग करके पहुंचा जा सकता है।

White Line

Credit- Google Images

कोरक कस्तूरी मृग अभयारण्य

यह अभयारण्य कस्तूरी मृगों और अन्य वन्यजीवों के लिए जाना जाता है और यहां  लोगों की भीड़ लगती है।

White Line

Credit- Google Images

बनियाकुंड घूम आए

यह एक खूबसूरत घास का मैदान है जो चोपता के पास स्थित है और यहां का नजारा अद्भुत है।

White Line

Credit- Google Images

उखीमठ देख आए

यह चोपता का नजदीकी बाजार है जहां से आप जरूरत का सामान खरीद सकते हैं।  यह  मनमोहक बाजार है। 

White Line

Credit- Google Images

उखीमठ देख आए

White Line

Credit- Google Images