Sapna Choudhary ने फैंस को किया सावधान, दिल संभाल कर रखियेगा

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आपका दिल चुराने आ रही है।

सपना चौधरी के लेटेस्ट सॉन्ग  का नाम है 'लूट लिया हरियाणा'

सपना  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस गाने की घोषणा की, साथ ही फैंस को सावधान रहने की वॉर्निंग भी दी है।

पोस्टर को शेयर करते हुए सपना चौधरी  ने कैप्शन दिया, 'कल आ रहे हैं आपको …लूटने अपने बचाव के लिए देखना ज़रूर “लूट लिया हरियाणा”…कल रिलीज हो रहा है'।

25 सेकेंड के इस मोशन पोस्टर में सपना को काले रंग के जालीदार टॉप और निऑन स्कर्ट में देखा जा सकता है।

गाने के पोस्टर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि  एक बार फिर सपना धमाल मचाने वाली हैं।

सपना अकसर  सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज और फोटोज शेयर करके अपना रौबीला अंदाज दिखाया करती हैं।

अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी दिवंगत माँ को किया याद, लिखा ये दिल को छू लेने वाला इमोशनल पोस्ट