देखिये कैसे केरल के दिहाड़ी मजदूर ने दिखाया अपने लुक का जलवा
सोशल मीडिया पर अक्सर कई बार हमें ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिसपर हम आसानी से यकीन नहीं कर पाते हैं।
लुंगी और कमीज में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले 60 वर्षीय शख्स ने शायद ही सोचा होगा कि एक दिन वो इंटरनेट की दुनिया में अपनी मॉडलिंग के टैलेंट के कारण ट्रेंडिंग टॉपिक बन जाएगा।
इस दिहाड़ी मजदूर की पहचान मम्मिक्का नाम से हुई है, जो केरल के कोझीकोड शहर के रहने वाले हैं।
मम्मिक्का को पूरे इलाके में ज्यादातर लोगों ने फीकी लुंगी और शर्ट में देखा है।
लेकिन मॉडल बनने के बाद मम्मिक्का अपने सुपर ग्लैम मेकओवर और लुक से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।
लेकिन मॉडल बनने के बाद मम्मिक्का अपने सुपर ग्लैम मेकओवर और लुक से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।
वह फोटोग्राफर शारिक वायलिल हैं, जिन्होंने इस मजूदर के भीतर छिपे टैलेंट को पहचाना और अपने एक प्रोजेक्ट के लिए उन्हें मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया।
उनका ऐसा मेकओवर किया गया कि सोशल मीडिया की पब्लिक मम्मिक्का के स्वैग की तारीफ करती नहीं थक रही! बता दें कि आशिक फुआद और शबीब वायलिल मेकअप असिस्टेंट थे।
फोटोशूट में मम्मिक्का सूट-बूट और आईपैड के साथ देखे जा रहे हैं। उन्होंने एक-दो पोज कार और सन ग्लॉस के साथ भी दिए हैं।
Next: पंजाबी सिंगर अफसाना खान का खूबसूरत वेडिंग लुक