देखिये पंजाबी सिंगर अफसाना खान का खूबसूरत वेडिंग लुक

अफसाना खान ने अपने पार्टनर साज के साथ वेडिंग लुक में तस्वीरें शेयर की है जिसमें अफसाना का वेडिंग लुक काफी खूबसूरत लग रहा है।

 यह सभी फोटोस अफसाना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

 शेयर की गई फोटो में अफसाना ने अपने शादी में लाल जोड़े से हटकर अलग रंग चुना है। अफसाना ने अपनी शादी के लिए लाइट ऑरेंज कलर का लहंगा पहना है।

लहंगे और ब्लाउज पर हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी है।

 अफसाना ने गोल्डन हैवी चौकर स्टाइल नेकलेस, हैविंग मांग टीका, झुमके और नथनी के साथ अपना ब्राइडल लुक पूरा किया है।

इन सबके साथ अफसाना ने चूडा पहना है और अपनी शादी में अफसाना बेहद ही स्टनिंग लग रही है।

 ‌ऑरेंज लहंगे के साथ अफसाना ने अपना वेडिंग मेकअप लाइट पीच टोन में कराया है।

ब्राइडल मेकअप में पीच कलर के शिमरी आईशैडो के साथ ब्लैक टच देकर आंखों को अच्छा लुक दिया गया है।

 उनकी लिपस्टिक भी लाइट पिक सेंड की है और छोटी सी बिंदी लगाकर अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया है।