bollywood

रवि किशन की पर्सनल लाइफ के बारे में  कुछ मजेदार तथ्य

रवि किशन एक भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और टेलीविजन सेलिब्रिटी हैं।

रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1971 को जौनपुर, उत्तर-प्रदेश में हुआ था। यह हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता  हैं, साथ में इन्होने साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया है।

जून 2008 में, ईटीवी भोजपुरी सिनेमा सम्मान 2008 समारोह में किशन को सबसे लोकप्रिय अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

रवि साल 2014 से राजनीती में शामिल हो गए थे और अभी तक राजनीती में बने हुए है इन्होने भोजपुरी में 350 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है।

उन्होंने वर्ष 2006 की साल में बिग बॉस की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था ,और  फाइनल तक पहुंच गए थे। उन्हें अपने करियर की सबसे ज्यादा पोप्युरलिटी यानी असली पहचान वर्ष 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म तेरे नाम से मिली हुई है।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों से रवि किशन जी ने भारतीय राजन‍ीति में कदम रखा था उन्होंने गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से जीत  हासिल की हुई है और वर्तमान समय के भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं।

उन्हें लोग भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहते है और रविजी ऐसा भी कहते है की भोजपुरी फिल्मो में उनकी बराबरी कोई अभिनेता नहीं कर सकता है।

रवि किशन शादी प्रीति किशन से साल 1993 में हुई थी। सबसे मजेदार बात ये है रवि की शादी एक लव मैरिज है।  रवि और प्रीति की एक दूसरे से पहली मुलाकात तब हुई जब वे दोनों स्कूल पढ़ाई कर रहे थे।

रवि किशन की नेट वर्थ 20 करोड़ रूपये से ज्यादा है।